सावधान! सिर्फ व्यायाम की कमी या अधिक मीठा खाना ही नहीं, ये आदतें भी बढ़ा देती हैं वजन, बरतें सावधानी

0

अधिक वजन-मोटापा मौजूदा समय की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है। बच्चों और वयस्कों में बढ़ते इस खतरे को विशेषज्ञ काफी खतरनाक मानते हैं। जिस तरह से वैश्विक स्तर पर मोटापे की समस्या बढ़ती जा रही है, ऐसे में स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता है कि अगली महामरी मोटापे से संबंधित समस्याओं की आ सकती है। शारीरिक निष्क्रियता और आहार की गड़बड़ी को स्वास्थ्य विशेषज्ञ बढ़ते मोटापे के प्रमुख कारणों में से एक मानते हैं।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कम उम्र से ही लोगों को इस खतरे को लेकर ध्यान देते हुए बचाव के उपायों को प्रयोग में लाते रहना चाहिए, वरना यह आने वाले समय में बड़े खतरे का कारण हो सकती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, सामान्यतौर पर माना जाता है कि व्यायाम की कमी और अधिक कार्ब्स-मीठी चीजों का सेवन करना आपमें मोटापे के खतरे को बढ़ा देता है। ये कारण निश्चित ही चिंताजनक हैं पर इसके अलावा भी कुछ आदते हैं जो आपमें मोटापे के जोखिम को बढ़ा देती हैं। आमतौर पर ज्यादातर लोगों को इस बारे में जानकारी भी नहीं होती है। इसको लेकर सभी लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।

पानी की कमी
मोटापे के बढ़ते खतरे को जानने के लिए किए गए अध्ययन में पाया कि पर्याप्त मात्रा में पानी न पीना और नमक का अधिक सेवन करना भी इस जोखिम का एक कारण हो सकता है। सामान्यतौर पर नमक के अधिक सेवन को ब्लड प्रेशर के जोखिम से जोड़कर देखा जाता रहा है, हालांकि इसकी अधिकता मोटापे सहित कई अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण भी बन सकती है। इतना ही नहीं, नमक के अधिक सेवन से शरीर में पानी की कमी भी हो सकती है, जिसके कई दुष्परिणाम देखे गए हैं।

अधिक तनाव के कारण बढ़ती समस्या
अध्यनों में मानसिक स्वास्थ्य विकार और मोटापे के बीच संबंध पाया गया है, यदि आप अधिक तनाव लेते हैं तो भी आपमें मोटापे का खतरा हो सकता है। तनाव की स्थिति में शरीर में कोर्टिसोल हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है। यह हार्मोन मेटाबॉलिज्म को प्रभावित करके मोटापे के खतरे को बढ़ा सकती है। इसके अलावा कोर्टिसोल हार्मोन का बढ़ना मीठे, वसायुक्त और नमकीन खाद्य पदार्थों की तलब को भी बढ़ा देता है, इन चीजों का अधिक सेवन मोटापे को बढ़ाने वाला माना जाता है।

बढ़ता स्क्रीन टाइम खतरनाक
शोध से पता चलता है कि यदि आपका भी ज्यादातर समय मोबाइल-कंप्यूटर या टीवी स्क्रीन के सामने बीतता है तो यह स्थिति भी आपमें मोटापे के खतरे को बढ़ाने वाली मानी जाती है। स्क्रीन टाइम का बढ़ना स्वाभाविक तौर पर शारीरिक निष्क्रियता को बढ़ा देती है। शारीरिक निष्क्रियता को मोटापा बढ़ाने वाला माना जाता है। बच्चों में बढ़ते मोटापे की समस्या के लिए मुख्यरूप से स्क्रीन टाइम बढ़ने को ही प्रमुख कारक माना जा रहा है। गैजेट्स पर अधिक समय बिताने से बचें।

नींद की कमी से बढ़ता है जोखिम
स्वास्थ्य विशेषज्ञ शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सभी लोगों को रोजाना नींद पूरी करने की सलाह देते हैं, यदि किसी कारणवश आपकी नींद पूरी नहीं हो पा रही है तो यह स्थिति कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं के खतरे को बढ़ाने वाली हो सकती है। नींद की कमी के कारण ग्रोथ हार्मोन का स्तर कम होने और कोर्टिसोल बढ़ने का जोखिम होता है, यह दोनों ही स्थितियां मोटापे के जोखिम को बढ़ा देती हैं। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नींद पूरी करना बहुत आवश्यक है।


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031