‘Baaz’ ने लॉन्च किया अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर… लाइसेंस की नहीं होगी जरूरत, जानिए कीमत और फीचर्स

0

इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड अब धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। इलेक्ट्रिक गाड़ी Ola और Bajaj को टक्कर देने के लिए मार्केट में बाज (Baaz) की एंट्री हो गई है। ये फीचर्स के साथ-साथ कीमत में भी ग्राहकों को आकर्षिक करने वाला साबित हो सकता है। कंपनी के अनुसार इसकी कीमत महज 35 हजार रुपये होगी। कंपनी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘Baaz’ लॉन्च कर दिया है।

बाज ई-स्कूटर की लंबाई 1624mm, चौड़ाई 680mm और ऊंचाई 1052mm है। इसमें 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड दी गई है। इसकी बैटरी में एल्युमिनियम केसिंग में फिट लिथियम-ऑयन सेल से लैस पॉड्स हैं। बाज ई-स्कूटर में सेफ्टी फीचर की बात करें तो आग लगने, पानी भरने या किसी आपात स्थिति के दौरान राइजर को अलर्ट मिलता है। इसके साथ ही इसमें इसमें फाइंड माय स्कूटर ऑप्शन मौजूद है। इविल फोर्क हाइड्रॉलिक सस्पेंशन सेटअप और रियर में इयूल शॉक एब्जॉर्बर से लैस इस स्कूटर की डिजाइन भी काफी आकर्षक है। बाज बाइक्स का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरी तरह से की-लैस है और इसके लिए लाइसेंस की जरूरत भी नहीं है।


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031