बीएमडब्ल्यू ने लॉन्च की नई धासू स्पोर्ट्स बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

0

नई दिल्ली। BMW Motorrad India (बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया) ने बाजार में नई 2022 G 310 RR (2022 जी 310 आरआर) मिड-लेवल स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च करने की घोषणा की। नई BMW G 310 RR बाइक के स्टैंडर्ड वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 2.85 लाख रुपये और स्टाइल स्पोर्ट वैरिएंट के लिए 2.99 लाख रुपये है। BMW Motorrad India की ये नई बहुप्रतीक्षित फुली-फेयर्ड स्पोर्ट बाइक TVS Apache RR 310 एंट्री-लेवल स्पोर्ट बाइक पर आधारित है और इसमें समान डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलते हैं।

कैसा है लुक और डिजाइन
बाइक के लुक और डिजाइन की बात करें तो, G 310 RR ठीक वैसी ही फेयर्ड डिजाइन से लैस है। इसमें एक नया बाहरी पेंट लाइवरी और एक ‘बीएमडब्ल्यू’ लोगो है जो इसे डोनर मॉडल से अलग करता है। बाइक के फ्रंट में डुअल-बीम एलईडी हेडलैंप, स्प्लिट सीट्स, लोअर हैंडलबार्स और एलईडी टेल लाइट्स के साथ पॉइंटी टेल एंड डिजाइन के साथ पेश किया जाना जारी है। बीएमडब्लू का वर्जन भी उसी अलॉय व्हील डिजाइन के साथ आता है, साथ ही लाल रंग का फ्रेम फेयरिंग से बाहर झांकता है।

ये भी पढ़ें – सावधान: मोबाइल पर देखते हैं ये कॉन्टेंट तो हो जाए अलर्ट, एक झटके में खत्म हो सकता है सब कुछ 

इंजन और पावर
मोटरसाइकिल में वही 313cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 33.5 bhp का पावर और 28 Nm का पीक टॉर्क जेनेरट करता है। इंजन एक स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। यही इंजन G 310 R और G 310 GS मोटरसाइकिलों में भी इस्तेमाल किया गया है, जो एक ही इंजन प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं।

ये भी पढ़ें – हादसा: गोदाम की दीवार गिरने से 6 की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका…बचाव कार्य जारी 


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031