CG: बेपरवाह डॉक्टरों को नोटिस जारी, निरीक्षण करने पहुंचे CMHO को करना पड़ा मरीजों का इलाज… डॉक्टर और स्टाफ दोनों मिले नदारद, 2 डॉक्टर सहित 12 को नोटिस

0

बिलासपुर। सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे। हां न डॉक्टर मिले और न स्टाफ। ऐसे में CMHO साहब खुद ही मरीजों का उपचार करने बैठ गए। फिर ड्यूटी से नदारद रहने वाले डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों समेत 12 को नोटिस जारी किया। साथ ही एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सीएमएचओ प्रमोद महाजन अपनी टीम के साथ बुधवार को मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में औचक निरीक्षण में पहुंचे। डॉ. महाजन और उनकी टीम सुबह साढ़े 11 बजे स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। वहां तब तक डॉक्टर्स और स्टाफ कोई नहीं था। पूछताछ करने पर पता चला कि OPD सुबह 9 बजे खुल जाती है, लेकिन, डॉक्टर और स्टाफ नहीं पहुंचते। इसके चलते मरीज उनके इंतजार में बैठे रहते हैं। निरीक्षण पर आने की खबर मिलते ही डॉक्टर्स और स्टाफ तक पहुंच गए। उन्हें जैसे ही खबर मिली कि CMHO दौरे पर हैं, तो दौड़ते भागते डॉक्टर्स और स्टाफ अस्पताल पहुंच गए। लेकिन, तब तक 12 बज गए थे। पूछताछ करने पर सभी अलग-अलग बहाना बनाते रहे।

इन्हें दिया गया नोटिस

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन ने विलंब से ड्यूटी पर पहुंचने वाले डॉ. अनिल कुमार, डॉ. पारूल जोगी, तापस विश्वास, ठाकुर प्रसाद मैत्री, कृष्ण कुमार भोई, राजेश साहू, रामायण प्रसाद साहू, एनएस भारद्वाज, संतोष प्रसाद, विनोदधर शर्मा, आईपी तिवारी, राकेश कुमार यादव को नोटिस थमाया और एक दिन की वेतन कटौती करने के निर्देश दिए हैं।


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031