बच्चों को अगस्त से लगाया जा सकेगा “जायडस कैडिला” का टीका

0

जहा एक ओर कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लोग चिंता में हैं वही दूसरी ओर इससे निपटने की तैयारिया शुरू कर दी गयीं हैं। 12-18 साल के बच्चों को जायडस कैडिला का टीका अगस्त से लगाया जा सकेगा। जुलाई से अगस्त के बीच, टीका लगाने की शुरूआत हो सकती है। टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) ने जानकारी देते हुए कहा कि , देश में कोरोना की दूसरी लहर अभी थमी भी नहीं है और इस बीच वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप का खौफ दिखने लगा हैं। डेल्टा प्लस वैरिएंट अन्य की तुलना में फेफड़ों के ऊतकों को ज्यादा प्रभावित करेगा। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि इससे बीमारी और गंभीर होगी या तेजी से फैलेगी।

विज्ञान कहता है कि पहली और दूसरी लहर में बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो चुके हैं तो अगली लहर में संक्रमण के कारण सर्दी जुकाम जैसी दिक्कत हो सकती है।वायरस को हराने में टीकाकरण सबसे अहम हथियार है। लेकिन इसके अलावा बार-बार हाथ धोने , हाथ धोने के लिए साबुन और पानी या एल्कोहल वाला हैंड रब इस्तेमाल करने , मास्क लगाने और लोगों से उचित दूरी बनाए रखने जैसी सभी सावधानियां बरतनी भी जरुरी हैं ।


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031