कोरोना पीड़िता ने स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म, प्रसव के दौरान हो गई महिला की मौत

0

कोरोना काल में आंध्र प्रदेश से आखें नम कर देने वाली खबर सामने आई है। राज्य के विशाखापत्तनम में स्थित किंग जॉर्ज अस्पताल में एक कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला की डीलीवरी के दौरान मौत हो गई। अस्पताल के अधिकारियों ने जानकारी दी कि डॉक्टरों ने जयलक्ष्मी नाम की एक नौ माह की गर्भवती महिला के प्रसव के दौरान बच्चे को तो बचा लिया, लेकिन कोविड-19 की जटिलताओं के कारण महिला की मौत हो गई।
अधिकारियों ने कहा कि महिला वेंटिलेटर पर थी और कोविड-19 से संबंधित जटिलताओं का इलाज करा रही थी। इधर, आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अल्ला नानी ने डॉक्टरों के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने महिला का बेहद चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन किया क्योंकि वह कोरोना वायरस के कारण गंभीर रूप से बीमार थी।
बता दें कि नौ महीने की गर्भवती महिला जयलक्ष्मी को 2 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में आईसीयू में वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था। अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा, ‘बच्चे के जन्म के बाद हम मां को नहीं बचा सके। बच्चा स्वस्थ है लेकिन दुर्भाग्य से जयलक्ष्मी की मौत फेफड़ों में गंभीर संक्रमण के कारण हो गई।’
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री अल्ला नानी ने एक प्रेस नोट में जयलक्ष्मी के परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार जयलक्ष्मी के परिवार को बच्चे की परवरिश करने में मदद करेगी।


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031