Gold Price: बजट के बाद सोना हुआ सस्‍ता, इतने रुपये कम हुई कीमत

4

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल संसद में नया बजट पेश किया। बजट के एक दिन बाद ही सोने के भाव में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही चांदी के रेट में भी मामूली गिरावट हुई है। अगर आप भी सोने-चांदी खरीदन का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अप्रैल डिलीवरी वाले सोने के भाव में 0.25 फीसदी की गिरावट हुई है। चांदी भी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है।

यह भी पढ़ें – CG – रिश्ते हुए शर्मसार! बेटी को डराकर सगा बाप 5 साल से कर रहा था दुष्कर्म, माँ के साथ थाने पहुंची पीड़िता

बड़ी गिरावट के साथ अप्रैल डिलीवरी वाले गोल्ड की कीमत आज 0.25 फीसदी की कमी के साथ 47,792 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है। वहीं चांदी 0.01 फीसदी फिसल कर 61,351 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है।

यह भी पढ़ें – CG – दर्दनाक हादसा: बस की टक्कर से पति पत्नी की मौके पर मौत

सोना अपने रिकॉर्ड हाई से 8,400 रुपये सस्ता है. साल 2020 में इस समय MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन, आज सोना दिसंबर वायदा MCX पर 47,792 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 8,400 रुपये सस्ता मिल रहा है।


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031

Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031