लॉन्च हुई हीरो की दमदार बाइक, बेहतरीन डिजाइन के साथ मिलते हैं कमाल के फीचर्स…जानें कीमत

1

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को नई Passion ‘XTec’ को लॉन्च किया। इसके साथ ही Hero Passion XTec देश भर में हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह मोटरसाइकिल दो वैरिएंट्स – ड्रम और डिस्क में पेश की गई है। आज की युवा पीढ़ी के लिए डिजाइन की गई परफॉर्मेंस ओरिएंटेड और नई 110cc पैशन XTec सुविधा, सुरक्षा और यूटिलिटी फीचर्स की एक रेंज से भरी हुई है, जो एक परेशानी मुक्त और सुखद राइडिंग एक्सपीरियंस का वादा करती है।

कितनी है कीमत
कंपनी Hero Passion XTec के ड्रम वैरिएंट के लिए 74590 रुपये तय की है। वहीं Hero Passion XTec का डिस्क वैरिएंट 78990 रुपये में उपलब्ध है। ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम की हैं। Passion XTec 5 साल की वारंटी के साथ आता है।

लुक और डिजाइन
नई Passion XTec में अपने सेगमेंट में सबसे अच्छे प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैम्प्स मिलते हैं, जो पारंपरिक हैलोजन लैंप की तुलना में 12 प्रतिशत लंबी बीम के साथ सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ ब्राइटनेस देते हैं। नया हेडलैंप डिजाइन मोटरसाइकिल की स्पोर्टीनेस और एरोडायनामिक्स को भी बढ़ाता है। मोटरसाइकिल ने 3डी ब्रांडिंग और रिम टेप को क्रोम किया है जो इसकी प्रीमियम अपील में इजाफा करते हैं।

इंजन और पावर
नई Passion Pro XTec 110cc बीएस-6 मानकों वाले इंजन के साथ आती है। यह इंजन हाई परफॉर्मेंस राइड के लिए 7500 rpm पर 9 bhp का पावर आउटपुट और 5000 rpm पर 9.79 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ब्रांड के परफॉर्मेंस और आराम के वादे को पूरा करते हुए, नई पैशन प्रो एक्सटेक बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के लिए पेटेंट आई3एस टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जिससे ज्यादा माइलेज मिलता है।

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सहित कई फीचर्स
Passion XTec में राइडर वाहन और कनेक्टिविटी फंक्शन को तेजी से और आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। सेगमेंट में पहली बार दिए जाने वाले ब्लू बैकलाइट के साथ फुल डिजिटल स्पीडोमीटर कंसोल में इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉलर नाम के साथ फोन कॉल अलर्ट, मिस्ड कॉल और एसएमएस नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह फोन बैटरी प्रतिशत, रीयल-टाइम माइलेज इंडिकेटर और सर्विस शेड्यूल रिमाइंडर और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसी जानकारियां भी दिखाता है।

सेफ्टी फीचर्स
Passion Pro XTec में राइडर और पीछे बैठने वाली सवारी दोनों के लिए अत्यधिक सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए एक साइड-स्टैंड विजुअल इंडिकेशन और एक ‘साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ’ जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, मोटरसाइकिल की बेहतर हैंडलिंग के लिए डिस्क ब्रेक और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के ऑप्शन के साथ भी आती है।


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031

Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031