अमूल और मदर डेयरी का दूध हुआ महंगा, नई दरें कल से लागू…जानिए क्या हैं नए रेट्स?

1

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दूध डेयरी अमूल ने दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है। बुधवार से अमूल के दूध दो रुपये लीटर महंगे हो जाएंगे। मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में दो रुपये की बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई कीमतें बुधवार से लागू हो जाएंगी।

ये भी पढ़ें – दर्दनाक हादसा: बेकाबू ट्रक मकान में घुसा, सब इंस्पेक्टर समेत चार की मौत, 6 घायल 

कल से लागू हो जाएंगी बढ़ी हुई कीमतें
गुजरात समेत पूरे भारत में 17 अगस्त से अमूल के दूध महंगे हो जाएंगे। गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF)ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। अब 500 ml अमूल गोल्ड की कीमत बढ़कर 31 रुपये हो जाएगी। अमूल ताजा के 500 ml के पैकेट अब ग्राहकों को 25 रुपये में मिलेंगे और 500 ml के अमूल शक्ति का पैकेट 28 रुपये में मिलेगा। बता दें, इससे पहले अमूल कंपनी ने 1 मार्च 2022 को भी दूध की कीमतों में 2 रुपये लीटर की बढ़ोतरी की थी।

ये भी पढ़ें – दूसरी बार मां बनने वाली हैं ये एक्ट्रेस, 4 महीने पहले बेटी को दिया था जन्म 

कितने रुपये में मिलेंगे मदर डेयरी के दूध
मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध आज भर 59 रुपये लीटर मिलेगा। कल से ये बढ़ी हुई 2 रुपये कीमतों के साथ 61 रुपये लीटर पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, टोंड दूध 51 रुपये लीटर मिलेगा, जबकि काऊ मिल्क 53 रुपये लीटर मिलेगा। इससे पहले मदर डेयरी ने 6 मार्च को दूध की कीमतों में दो रुपये लीटर का इजाफा किया था।

ये भी पढ़ें – ITBP जवानों की बस खाई में गिरी, 6 की मौत…अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से लौट रहे थे 39 जवान 


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031

Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031