“ऑक्सीजन एक्सप्रेस ” ग्रीन कॉरिडोर के जरिए होगी ऑक्सीजन की आपूर्ति

अब कोरोना पेशेंट को ऑक्सीजन पहुंचाएगा रेलवे

0

नई दिल्ली। लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलिंडरों की आपूर्ति के लिये रेलवे देशभर में अगले कुछ दिन में ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ चलाएगा। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में जबरदस्त वृद्धि के चलते मेडिकल ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई है। खाली टैंकर विशाखापत्तनम, जमशेदपुर, राउरकेला और बोकारो से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन भरने के लिये सोमवार को मुंबई और उसके आसपास कलमबोली और बोइसर स्टेशनों से चलेंगे।

रेल मंत्रालय का कहना है कि, क्षेत्रीय रेलवे केन्द्रों को टैंकर हासिल करने और लोड करके उन्हें वापस भेजने की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किये हैं और विशाखापत्तनम, अंगुल और भिलाई में रैंप तैयार किये जा चुके हैं। वही कलमबोली में पहले से मौजूद रैंप को मजबूत बनाया जा रहा है। मंत्रालय ने कहा है कि, कलमबोली रैंप 19 अप्रैल तक तैयार हो जाएगा और अन्य स्थानों पर भी टैंकरों के पहुंचने से पहले रैंप तैयार किए जाएंगे ।


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031