रायपुर पुलिस को सहयोग नहीं करने पर झारखंड पुलिस पर नाराज हुआ रायपुर सराफा एसोसिएशन, राज्यपाल रमेश बैस को लिखा पत्र

0

रायपुर। नवकार ज्वेलर्स सेंधमारी मामले में झारखंड पुलिस द्वारा छत्तीसगढ़ की पुलिस को पुलिस की टीम न होना और पुलिस होना सिद्ध करने के लिए 8 घंटे तक रोके जाने से रायपुर सराफा एसोसिएशन ने नाराजगी व्यक्त करते हुए झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को पत्र लिखकर झारखंड पुलिस को घटना के संबंध में अपराधियों को पकड़ने और चोरी के सोने और चांदी जेवर को जप्त करने में सहयोग की मांग की है।

रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने राज्यपाल रमेश बैस को लिखे पत्र के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गुढिय़ारी के नवकार ज्वेलर्स में 2 एवं 3 अक्टूबर की मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देकर छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य झारखंड की ओर फरार हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन पर रायपुर से अलग-अलग टीम झारखंड के लिए रवाना हुई। इस दौरान झारखंड के जलडेगा पुलिस ने सिमडेगा से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में छत्तीसगढ़ की पुलिस को सूचना मिलने पर टीम थाने पहुंची और आरोपियों द्वारा रायपुर में अपराध किए जाने एवं अपराध के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी। लेकिन झारखंड पुलिस ने रायपुर की पुलिस टीम को पुलिस की टीम ना होना एवं पुलिस होना सिद्ध करने के लिए लगभग 8 घंटे तक थाने में रोक दिया, इस कारण अपराध में संलिप्त अन्य आरोपी दूसरी जगह भागने में कामयाब हो गए।

हरख मालू ने बताया कि रायपुर पुलिस की टीम ने झारखंड पुलिस को किसी तरह समझाया दोनों आरोपियों को अपने कब्जे में लिया लेकिन चोरी हुए सोने एवं चांदी के बारे में कोई जानकारी प्रदान नहीं की गई केवल 34 किलो 800 ग्राम चांदी वह एक बैग जप्त होना बताया। साथ ही चोरों के द्वारा बाजार में माल खपाने के लिए लाए जाना बताया गया जबकि सारे दस्तावेज रायपुर पुलिस ने झारखंड पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किए गए थे। इस प्रकार की गलत जानकारी देने एवं घटना को छुपाने की कोशिश एवं असहयोग झारखंड पुलिस द्वारा किया गया। इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक को जानकारी मिलने के बाद उन्होंने जांच कर उपरोक्त थाना के सिपाहियों एवं अन्य अधिकारियों को निलंबित तो कर दिया लेकिन अभी भी इस लूट कांड के अपराधी फरार हैं। हरख मालू ने झारखंड के राज्यपाल श्री बैस से झारखंड पुलिस को इस घटना के संबंध में आवश्यक दिशा – निर्देश देकर अपराधियों को जल्द पकडऩे एवं चोरी हुए सोने और चांदी के जेवर दिलाने की मांग की।


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031