विक्की कौशल की फिल्म से आउट हुईं सारा अली खान, इस साउथ एक्ट्रेस ने किया रिप्लेस, जानें वजह

0

विक्की कौशल की मच-अवेटेड फिल्म द इम्मोर्टल अश्वत्थामा फिर से सुर्खियों में है। माना जा रहा था कि फिल्म डिब्बा बंद हो गई है। लेकिन अब खबरें हैं कि फिल्म वापस फ्लोर पर आने के लिए तैयार है, मगर इस बड़े बदलाव के साथ। जी हां, फिल्म की लीड एक्ट्रेस सारा अली खान को बदले जाने का फैसला लिया गया है। उसकी क्या वजह है और कौन सारा की जगह फिल्म में लेंगी।

अश्वत्थामा फिल्म का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म अगले साल तक रिलीज हो जाएगी। इसी बीच फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में मेन लीड एक्ट्रेस के तौर पर सारा अली खान को साइन किया गया था। लेकिन अब सारा इस फिल्म से एग्जिट हो चुकी हैं। मेकर्स की माने तो फिल्म में विक्की के अपोजिट एक ऐसी एक्ट्रेस को कास्ट होना था जो उनसे बड़ी दिखे।

दरअसल अश्वत्थामा को वापस शुरू करने के लिए स्क्रिप्ट में थोड़े से बदलाव किए गए हैं। पहले की स्क्रिप्ट के मुताबिक फिल्म में यंग फीमेल कैरेक्टर को दिखाना था, इसलिए सारा को साइन किया गया था। लेकिन अब क्योंकि कहानी में बदलाव किया जा चुका है। इस हिसाब से किसी एक्ट्रेस को लिया जाना है जो फिल्म के लीड एक्टर विक्की कौशल से बड़ी हो। खबरों की माने तो, इसलिए मेकर्स ने समांथा रुथ प्रभु के नाम पर मुहर लगाई है। हालांकि अभी तक मेकर्स ने इस बात पर कोई कन्फर्मेंशन नहीं दिया है।

सोर्स के हिसाब से विक्की अब भी फिल्म का हिस्सा है। उनके कैरेक्टर में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। फिल्म को आदित्य धार डायरेक्ट करने वाले हैं. मेकर्स का कहना है कि- फिल्म की स्टोरी सबसे जरूर चीज होती है, जो आज के समय में मैटर करती है, ना कि स्टार्स. विक्की की पकड़ मजबूत है और ऑडियन्स के बीच उनका रेप्यूटेशन भी अच्छा है। इसलिए उन्हें रिप्लेस करने का कोई मतलब ही नहीं बनता है।

फिल्म का प्री-प्रोडक्शन भी शुरू हो चुका है। मेकर्स ने बताया कि फिल्म को काफी बड़े स्केल पर तैयार किया जा रहा है, इसलिए इसकी बेहतर तैयारी के लिए 8 से 10 महीने लग जाएंगे। फिल्म की कहानी महाभारत के कैरेक्टर अश्वत्थामा पर बेस्ड है।


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031