Smartwatch: सस्ते में मील रही सबसे बड़ी डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच, जाने कीमत और फीचर्स

1

नई दिल्ली। रियलमी टेकलाइफ इकोसिस्टम के पहले ब्रांड DIZO ने की नई स्मार्टवॉच DIZO Watch D की बिक्री फ्लिपकार्ट से 2,999 रुपये में हो रही है। DIZO Watch D को लेकर दावा है कि भारतीय बाजार में अपनी सेगमेंट यह अब तक की सबसे बड़ी डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच है। DIZO Watch D में 1.8 इंच की कलर डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 550 निट्स है और इस पर गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी है।

DIZO Watch D डिजाइन
DIZO Watch D को स्टील व्हाइट, ब्रोंज ग्रीन, क्लासिक ब्लैक, कॉपर पिंक और डार्क ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। वॉच की बॉडी मेटल की है और डिस्प्ले के किनारे राउंड हैं। वॉच में राइट साइड में एक नेविगेशन बटन भी है जो कि बहुत ही छोटा है। स्ट्रैप का बकल भी मेटल का है। DIZO Watch D की डिजाइन ओवरऑल एपल वॉच जैसी प्रीमियम है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे 5ATM की रेटिंग भी मिली है।

DIZO Watch D डिस्प्ले
Dizo Watch D में 1.8 इंच की डिस्प्ले है। डिस्प्ले के साथ एक अच्छी बात यह है कि बेजल बहुत ही पतला मिलता है। सीधी धूप में भी स्क्रीन के कंटेंट को आराम से देखा जा सकता है, क्योंकि ब्राइटनेस 550 निट्स है। इसके साथ 150 से अधिक वॉच फेसेज का सपोर्ट मिलता है। आप फोन की गैलरी की किसी तस्वीर को भी वॉच फेसेज के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें – Health Tips: वजन घटाने के लिए खाइए ये चर्बी जलाने वाले फूड, पेट भरने के साथ ही तेजी से वजन कम करने में मिलेगी मदद 

DIZO Watch D परफॉर्मेंस
Dizo Watch D की सेटिंग और फंक्शन को आप लेफ्ट, राइट और अप-डाउन स्वाइप करके एक्सेस कर सकते हैं। इस पर सभी तरह के नोटिफिकेशन भी मिलते हैं। Dizo Watch D को आप Dizo एप से कनेक्ट कर सकते हैं। हेल्थ फीचर्स के तौर पर Dizo Watch D में ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने के लिए SpO2 सेंसर के साथ 24×7 हार्ट रेट ट्रैकिंग फीचर मिलता है। यह वॉच स्लीप को भी ट्रैक करती है और पानी पीने के लिए रिमाइंडर भी देती है। स्लीप ट्रैकिंग का रिजल्ट सटीक नहीं है। इसमें जीपीएस नहीं है तो यह रनिंग या साइकलिंग के लिए फोन के जीपीएस का इस्तेमाल करती है।

ये भी पढ़ें – Shamshera: फिल्म ‘शमशेरा’ का पहला गाना हुआ रिलीज, बच्चों संग मस्ती करते नजर आये रणबीर कपूर

DIZO Watch D बैटरी लाइफ और चार्जिंग
DIZO Watch D में 350mAh की बैटरी है जिसे लेकर 14 दिनों के बैकअप और 60 दिनों के स्टैंडबाय टाइम का दावा किया गया है। इसे फुल चार्ज करने में दो घंटे का वक्त लगता है। मैग्नेटिक चार्जर बॉक्स में मिलता है।

ये भी पढ़ें – CG: तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, दो की मौत, 3 की हालत गंभीर


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031

Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031