जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल स्थगित, बदलाव आने तक काली पट्टी बांधकर करेंगे काम

0

राजधानी में चल रही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल स्थगित हो गयी है। छत्तीसगढ़ जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात की। मंत्री सिंहदेव को अपनी परेशानियों और मांगों के बारे में बताया। इसके बाद हड़ताल को स्थगित करने का फैसला लिया। जूनियर डॉक्टर का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासनों पर काम होते हुए दिखने तक, बदलाव आने तक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। और जल्द उनकी मांगों पर काम नहीं हुआ तो 1 मई से तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन की पूरी बात सुनने समझने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आश्वासन दिया और कहा कि सरकार डॉक्टरों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने की पहल करेगी और कुछ मांगे हम तुरंत हल करने की कोशिश करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा यह एक कठिन दौर है और इस वक़्त डॉक्टरों का स्थान भगवान् के समान है आपलोग अपनी सेवाएं बंद न करें। लोगों को अभी आपकी ज़रूरत है। जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के डॉ. प्रेम चौधरी ने बताया कि वे आज से ड्यूटी ज्वाइन कर रहे हैं लेकिन कुछ मांगो को समय सीमा में पूरा करने की बात कही गयी है। कोरोना वार्ड की अवस्था और डॉक्टरों को होने वाली परेशानी की बातोँ में पहले सुधार लाने को कहा गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना ड्यूटी के बाद डॉक्टरों को सात दिनों का आइसोलेशन पीरियड देने की मांग मान ली है।


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031