पत्नी ने खाना में जहरीला पदार्थ देकर पति को मारा…  फिर टुकड़े-टुकड़े कर लाश को घर में गाड़ दिया, बेटे ने बताई मां की करतूत

0

मध्यप्रदेश। इंदौर के बाणगंगा इलाके में 10 दिन से लापता ड्राइवर की हत्याकांड का खुलासा हुआ है। लाश उसी के घर में खुदाई के बाद बरामद की गई है। हत्या कोई और नहीं बल्कि उसकी ही पत्नी ने की थी।

जानकारी के अनुसार 10 दिन पहले बाणगंगा इलाके के उमरीखेड़ा के पास कांकड़ में रहने वाले बबलू का कुछ पता नहीं था। बबलू ड्राइवरी करता था। उसकी पत्नी सुनीता ने 14 फरवरी को अपने पति की गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया था। बताया था कि 7 फरवरी से उसका पति घर नहीं लौटा है।  थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को जांच में पता चला कि बबलू आए दिन पत्नी सुनीता के साथ मारपीट करता था। सुनीता की रिजवान नाम के युवक के साथ दोस्ती थी। दोनों ने बबलू को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। उसी के अनुसार पत्नी ने दाल-बाटी बनाई और उसमें दोनों ने जहरीला पदार्थ डालकर बबलू को खिला दिया। बबलू की लाश को छुपाने के लिए पहले बबलू के हाथ-पैर को अलग-अलग काटा और धड़ को घर में खुदाई कर दफना दिया। पूरे मामले में रिजवान और एक अन्य की मदद भी ली गई।

जांच में पुलिस पुलिस को बबलू की पत्नी के बयानों पर शक हुआ। इनके बेटे से पूछताछ की गई तो पता चला कि सुनीता ने अपने दोस्त रिजवान के साथ मिलकर अपने ही पति बबलू की हत्या की थी। हत्या के बाद लाश को टुकड़ों-टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया था और बचे हुए हिस्से घर में खोदकर गाड़ दिया था। पुलिस ने खुदाई के बाद लाश बरामद कर ली है। पुलिस ने पत्नी सोनू सहित तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031