भारत में हाल ही में लॉन्च हुई यह नई बाइक हुई महंगी, दमदार इंजन के साथ मिलता है बेहतरीन फीचर्स…जानें नई कीमत

1

नई दिल्ली। Yamaha Motor India ने अपने पोर्टफोलियो में ज्यादातर मोटरसाइकिलों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। लेटेस्ट कीमत बढ़ोतरी में MT-15 V2 नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक भी शामिल है। कीमतों में बढ़ोतरी के एलान के अलावा, मॉडल में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है।

कितनी बढ़ी कीमत
हाल ही में लॉन्च की गई नई बाइक Yamaha MT-15 V2 अब 2,000 रुपये महंगी हो गई है। मोटरसाइकिल के ब्लैक कलर ऑप्शन की कीमत 1,59,900 रुपये से अब 1,61,900 रुपये हो गई है। जबकि, सियान और आइस फ्लुओ कलर ऑप्शन की कीमत 1,60,900 रुपये से अब 1,62,900 रुपये हो गई है।

इंजन और पावर
इस बाइक में पहले की तरह 155cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व इंजन 10,000 rpm पर अधिकतम 18.4 PS का पावर और 7,500 rpm पर 14.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह यामाहा के पेटेंट वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (वीवीए) सिस्टम के साथ भी आता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। R15 पर आधारित होने के कारण, MT-15 में समान पेटेंट वाला डेल्टा बॉक्स फ्रेम है और इसका वजन सिर्फ 139 किलोग्राम है।

ये भी पढ़ें – शरीर के लिए क्यों आवश्यक है फाइबर युक्त चीजों का सेवन? अनेकों तरह से स्वास्थ्य के लिए होता है लाभदायी

फीचर्स
बाइक के कुछ अहम फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ-इनेब्ल्ड स्क्रीन, एलईडी हेडलैम्प और सिंगल-चैनल एबीएस शामिल है। MT-15 V2 में अपसाइड-डाउन फोर्क्स और एल्युमीनियम स्विंगआर्म भी मिलता है जिसे R15 V4 से लिया गया है।


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031

Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031