भारत में धमाल मचाने आ रहा Samsung का ये स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

0

नई दिल्ली। सैमसंग कम्पनी भारत में एक और एम-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए कमर कस रहा है। ब्रांड ने हाल ही में अपने गैलेक्सी एम33 5जी हैंडसेट को देश में पेश किया था। लॉन्च के कुछ ही दिनों बाद कंपनी भारत में अपना सैमसंग गैलेक्सी एम53 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सैमसंग ने ट्विटर के जरिए Galaxy M53 5G के आगमन की घोषणा की है। इसकी कीमत करीब 20000 तक हो सकती है।

ये भी पढ़ें – दुखद: इस मशहूर गायक का हुआ निधन, प्रधानमंत्री ने व्यक्त किया शोक 

Battery
Samsung Galaxy M53 5G 25W फास्ट चार्जिंग के समर्थन के साथ 5000mAh की बैटरी पैक करता है और बॉक्स से बाहर Android 12-आधारित OneUI 4.1 पर चलता है।

ये भी पढ़ें – हादसा: बस से टकराकर नहर में गिरी कार, बच्चे समेत पांच की मौत 

Camera
डिवाइस के कैमरा मॉड्यूल की बात करें तो, Samsung Galaxy M53 5G एक क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ आता है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के समर्थन के साथ 108MP के मुख्य कैमरा सेंसर द्वारा हेडलाइन किया जाता है। डिवाइस में डेप्थ और मैक्रो फोटोग्राफी के लिए 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर और 2MP के दो सेंसर भी हैं। हैंडसेट के फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का फीचर है।

ये भी पढ़े – छत्तीसगढ़: रॉन्ग नंबर पर दोस्ती करना युवती को पड़ा भारी, प्रेम जाल में फंसा कर दोस्त से कराया दुष्कर्म 

Specifications
स्मार्टफोन 6.7 इंच के फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। स्क्रीन में फ्रंट कैमरे के लिए टॉप सेंटर में होल-पंच कटआउट है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ भी आता है। थोड़ी मोटी चिन को छोड़कर, स्क्रीन सपाट है और इसमें पतले बेजल हैं।

RAM And Storage
Samsung Galaxy M53 5G एक मीडियाटेक डाइमेंशन 900 चिपसेट द्वारा संचालित है जो 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है। हैंडसेट के इंटरनल स्टोरेज को मेमोरी कार्ड के माध्यम से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031