सिद्धू मूसेवाला के गांव में इस बार नहीं मनाई जाएगी दीवाली, यह है वजह

0

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के गांव मूसा में इस बार लोग काली दिवाली मनाएंगे। परिवार और ग्रामीण मूसेवाला हत्याकांड में इंसाफ न मिलने के कारण रोष में है। यही वजह है कि गांव का कोई भी दुकानदार पटाखे या मिठाई तक नहीं लाया है। उन्होंने बताया कि सिद्धू पंजाबियों और गांव का मान था। उसकी हत्या के बाद से गांव के चूल्हे अभी भी ठंडे पड़े हैं। उसकी समाधि पर सैकड़ों लोग रोजाना नमन करने पहुंचते हैं। गांव की तरफ से गुरुद्वारा साहिब से घोषणा की गई है कि इस बार दिवाली काली रहेगी।

उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में सिद्धू मूसेवाला के इंसाफ के लिए कैंडल मार्च निकाले जाएंगे। 29 मई को गांव जवाहरके में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के इशारे पर शार्प शूटरों ने गोलियां बरसाकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी थी।


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031