शाओमी लांच करेगा ये धासू फ़ोन, मिलेगा सैमसंग का 200 मेगापिक्सल का सेंसर, यहाँ देखिए फुल डिटेल्स

0

Xiaom के ब्रांड Redmi जल्द ही Redmi Note 12 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। Redmi Note 12 सीरीज की लॉन्चिंग 27 अक्तूबर को चीन में होने वाली है। Redmi Note 12 सीरीज के तहत तीन फोन लॉन्च होंगे जिनमें एक Redmi Note 12 Pro+ भी होगा।

अपकमिंग फोन को लेकर Redmi ने चाइनीज सोशल मीडिया साइट Weibo पर एक पोस्ट भी शेयर किया है जिसके मुताबिक Redmi Note 12 Pro+ को 200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ पेश किया जाएगा जो कि Samsung primary HPX सेंसर होगा। कहा जा रहा है कि Redmi Note 12 Pro+, सैमसंग के 200 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन के साथ लॉन्च होने वाला दुनिया का पहला फोन होगा।

Redmi Note 12 Pro+ को लेकर यह भी खबर है कि इस फोन को मीडियाटेक Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन के कैमरे में 1/1.4 इंच का इमेज सेंसर होगा जिसका अपर्चर f/1.65 होगा। कैमरे के साथ एंटी ग्लेयर कोटिंग भी होगी। Redmi Note 12 Pro+ के साथ मिलने वाला 200 मेगापिक्सल का लेंस 16320×122440 पिक्सल रिजॉल्यूशन की तस्वीरें क्लिक करेगा। इसमें एक लेंस 50 मेगापिक्सल का भी होगा।

इस फोन को लेकर यह भी खबर है कि Redmi Note 12 Pro+ के साथ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। यदि वास्तव में ऐसा होगा तो Redmi Note 12 Pro+ कंपनी की नोट सीरीज का पहला फोन होगा जिसमें प्रीमियम डिजाइन डिस्प्ले मिलेगी।

Redmi Note 12 सीरीज को 6nm वाले ऑक्टाकोर मीडियाटेक Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें ग्राफिक्स के लिए ARM Mali-G68 GPU होगा और 200 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। फोन के सभी मॉडल के साथ 5जी का सपोर्ट मिलेगा।


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031